महापौर सहित चोपन वार्डों में प्रत्याशी उतारेगी आम आदमी पार्टी
उज्जैन । निकाय चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने पूरे जोर शोर से चुनाव शुरुआत कर दी है, प्रथम चरण में पूरे मध्यप्रदेश में 107 और उज्जैन में 4 उम्मीदवार घोषित कर दिए है। सिटी प्रेस क्लब पर आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा कि इस बार मध्य प्रदेश में मुख्य मुकाबला भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच होगा ।उज्जैन नगर के सभी वार्डों पर आम आदमी पार्टी अपने उम्मीदवार उतारेगी। चुनाव लड़ने का कोई भी इच्छुक व्यक्ति पार्टी का फार्म भर सकता है ।पार्टी ने इसके लिए फोर सी का फार्मूला बना रखा है प्रत्याशी क्रिमिनल, करप्ट ,कैरेक्टर लेस ,और कम्युनल नहीं होना चाहिए ।अभी आम आदमी पार्टी की जन संवाद रैली के माध्यम से जनता की समस्याओं को जानने पर फोकस कर रही है ।जनसंवाद रैली के समापन पर एक बड़ी सभा का आयोजन होगा और शहर का घोषणा पत्र घोषित होगा देश में सभी राज्यो में हमारी पार्टी को जनता स्वीकार कर रही है और समर्थन दे रही है ।भाजपा और कांग्रेस दोनों के गैर जिम्मेदाराना रवैया से जनता परेशान है ।स्थानीय निकाय के चुनाव में मुख्य मुद्दा रोजगार ,शहर की सफाई व्यवस्था, पार्किंग ,लेबर चौक, अस्पताल और नगर निगम के भ्रष्टाचार को लेकर फोकस करके चुनाव लड़ेगी ।प्रदेश में कांग्रेसी विधायकों के बिकने पर कांग्रेस सरकार गिरी है जिससे जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है ।प्रदेश अध्यक्ष ने स्वीकार किया कि हमारी पार्टी को स्थानीय समस्याओं के लिए अभी और सड़कों पर आकर जनता के लिए संघर्ष करने की जरूरत है ।और उस दिशा के अंदर हम और तेजी से काम करेंगे।प्रेस वार्ता में प्रदेश प्रवक्ता हरीश पाठक ,शहर अध्यक्ष महेश मंचनदिया ,अक्षय पाटीदार ,दिनेश प्रताप सिंह बैंस ,निवेदिता गंभीर ,अक्षय पाटीदार ,विनोद शर्मा सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।