Domain Registration ID: DF4C6B96B5C7D4F1AAEC93943AAFBAA6D-IN
News That Matters

धन्वंतरि आयुर्वेद चिकित्सालय का नि:शुल्क औषधि वितरण स्पेशल काउंटर 8 मार्च से

उज्जैन। शासकीय धन्वंतरि आयुर्वेद चिकित्सालय द्वारा कोरोना काल में दी जा रही चिकित्सकीय सेवाओं के क्रम में 8 मार्च से नि:शुल्क औषधि वितरण स्पेशल काउंटर की शुरुआत की जा रही है। अधीक्षक डॉ. ओ.पी.शर्मा ने बताया कि स्पेशल काउंटर शिविर में कोविड-19 से सुरक्षा के लिए संशमणि वटी (गिलोय वटी), अणु तेल, त्रिकटु चूर्ण (काढ़ा) का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शहरवासी ओपीडी काउंटर पर पर्ची बनवाकर स्पेशल काउंटर से औषधिय दवाइयां नि:शुल्क प्राप्त कर सकेंगे। लोगों की सुविधा के लिए स्पेशल काउंटर चिकित्सालय परिसर में ही लगाया जा रहा है। प्राचार्य डॉ. जे.पी.चौरसिया ने शहरवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में स्पेशल काउंटर शिविर पर आकर नि:शुल्क औषधि प्राप्त कर कोरोना से स्वयं एवं अपने परिजनों को सुरक्षित रखें। यह जानकारी आरएमओ डॉ. हेमंत मालवीय ने दी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
%d bloggers like this: