उज्जैन। आर्य समाज मार्ग पर नगर निगम द्वारा बनाई गई सब्जी मंडी में एक बार फिर दौलतगंज स्थित सब्जी मंडी को स्थानांतरित करने की कवायद प्रशासन द्वारा शुरू की गई है जिसके विरोध में आज सुबह दौलतगंज के दर्जनों सब्जी व्यवसायियों द्वारा धरना प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया गया है।
सब्जी मंडी संघ के अध्यक्ष लेखराम चंदेरी ने बताया कि कलेक्टर ने दौलतगंज सब्जी मंडी को आर्य समाज मार्ग पर स्थानांतरित करने की बात कही है। उक्त सब्जी मंडी बारिश के दिनों में पानी से भर जाती है। मंडी वहां स्थानंातरित होने से ग्राहकों के साथ व्यवसायियों को भी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। दौलतगंज स्थित सब्जी मंडी में कॉम्प्लेक्स बनाने की बात कही जा रही है। अगर कॉम्प्लेक्स के नीचे सब्जी वालों को जगह मिल जाए तो उन्हें सुविधा होगी। इसी विरोध में आज सब्जी व्यवसायियों ने अपना कारोबार बंद रखा है।