रेलवे विद्युत लाइन की चपेट में आया, साथी हादसा देख मौके से भागे
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
आज सुबह ट्रेन के कोच पर चढ़कर सेल्फी लेना छात्र के लिए मौत का कारण बन गया। उसके साथी घटनाक्रम होते ही भाग निकले। जीआरपी मामले की जांच के लिए घटनास्थल पहुंच गई थी।
बताया जा रहा है कि बापू नगर में रहने वाला दसवीं कक्षा का छात्र राजेश पिता सुरेश पटेल 18 वर्ष आर्मी की तैयारी कर रहा था। सुबह वह मक्सी रोड जीरो पॉइंट ब्रिज के नीचे रनिंग जंपिंग की प्रैक्टिस के लिए कुछ साथियों के साथ पहुंचा था। इस दौरान रेलवे क्रॉसिंग पर खड़े ट्रेन के कोच पर चढ़कर उसने मोबाइल से सेल्फी लेने का प्रयास किया।

इस दौरान रेलवे विद्युत लाइन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। छात्र की झुलसने से मौके पर ही मौत हो गई। उसके साथी हादसा होते ही मौके से भाग निकले। मामले की जानकारी जीआरपी को लगी तो जांच के लिए मौके पर पहुंची। युवक की पहचान कर परिजनों को सूचना दी गई। शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। गौरतलब हो कि 24 फरवरी की शाम भी जीरो पॉइंट ब्रिज के आगे रेलवे यार्ड में खड़े मालगाड़ी के डिब्बे पर चढ़कर बारहवीं कक्षा के छात्र तनिष्क पवार निवासी राज रॉयल कॉलोनी ने भी सेल्फी लेने का प्रयास किया था। उसे भी हाई पावर रेलवे लाइन में अपनी चपेट में ले लिया था। गनीमत रही कि झुलसने के बाद छात्र की जान बच गई उसका उपचार अभी अस्पताल में चल रहा है। तनिष्क कोचिंग से देर शाम घर लौट रहा था। उस दौरान उसने भी सेल्फी लेने का प्रयास किया था।

हादसों से नहीं ले रहे सबक
युवाओं में सेल्फी का क्रेज इस तरह से छाया हुआ है कि वह अपनी जान को भी जोखिम में डालने से बाज नहीं आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर जानलेवा सेल्फी के आए दिन वीडियो वायरल हो रहे हैं जिस पर जागरूकताभरे कमेंट्स भी किए जाते हैं। बावजूद युवा सबक नहीं ले रहे हैं और सेल्फी के चक्कर में अपनी जान गंवा रहे हैं। इस तरह के घटनाक्रमों को देखते हुए अभिभावकों को अपने बच्चों को समझाने की कोशिश करना चाहिए ताकि वह अपनी जान को जोखिम में न डाले। वहीं युवा वर्ग को भी जानलेवा स्थलों पर पहुंचकर सेल्फी लेने से बचना चाहिए।