उज्जैन। सफर के दौरान बस की डिक्की में रखा बैग गायब होने के मामले में महिला यात्री की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था। बैग चोर कंडेक्टर ही निकला है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की है।
12 दिसंबर को इंदौर जाने के लिए खाराकुआ क्षेत्र की महिला देवासगेट बस स्टेण्ड से बस में सवार हुई थी। उसने अपना बैग कंडेक्टर के कहने पर डिक्की में रखा था। इंदौर पहुंचने के बाद उसे डिक्की में रखा अपना बैग नहीं मिला था जिसकी शिकायत उसने उज्जैन लौटकर देवासगेट थाने में दर्ज कराई थी। मामले की जांच के बाद पुलिस ने बस के कंडेक्टर शाकिर मंसूरी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। जिसने बैग चोरी की वारदात कबूल कर ली है। पुलिस द्वारा उससे बैग में रखा सामान बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
मोबाइल झपटने वाले पकड़ाए
आगर रोड पर एमबीबीएस के छात्र शिवम के साथ हुई मोबाइल झपटने की वारदात में पुलिस ने राहुल और तेजू नामक युवकों को हिरासत में लिया है जिसने मोबाइल बरामद हुआ है।