Domain Registration ID: DF4C6B96B5C7D4F1AAEC93943AAFBAA6D-IN
News That Matters

एयर इंडिया ने 50 पायलटों पर गिरी गाज, 180 केबिन क्रु को नौकरी से निकाला

नई दिल्ली । भारत में कोविड़-19 वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। कोरोना की वजह से विमानन क्षेत्र भी बुरी तरह प्रभावित है। इस क्षेत्र में काम करने वाले हजारों लोगों की नौकरियां जा चुकी हैं और हजारों लोगों की नौकरी संकट में है। विमानन कंपिनियों में अभी भी छंटनी जारी है। एयर इंडिया ने 180 ट्रेनी केबिन क्रु को काम पर रखने से मना कर दिया है। ट्रेनिंग कोर्स पूरा होने के बाद एयर इंडिया की तरफ से इन्हें नौकरी मिलने वाली थी। एयर इंडिया ने उन 50 पायलट के अनुरोध को भी खारिज कर दिया है जो फिलहाल नोटिस पीरियड पर हैं। एयर इंडिया ने पिछले तीन दिनों 50 पायलटों को इस्तीफा देने को कहा था। एयर इंडिया लंबे समय से केबिन क्रु की कमी से जूझ रही है। ऐसे में नवंबर 2019 को एयरलाइन ने 174 ट्रेनी केबिन क्रू को सशर्त नौकरी पर रखा था। ट्रेनिंग समाप्त होते ही यह काम पर रख लिए जाते लेकिन कंपनी ने अब उन्हें रखने से मना कर दिया है। अमीरात एयरलाइन 9,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल सकती है। शनिवार को एक रिपोर्ट में अमीरात एयरलाइन के अध्यक्ष ने यह बात कही। कोरोना संकट से पहले अमीरात में करीब 60,000 कर्मचारी काम करते थे, जिसमें 4,300 पायलट और 22,000 केबिन क्रु शामिल हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
%d bloggers like this: