माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
खेत पर बिजली नहीं होने पर तारों को सुधार रहा ग्रामीण अचानक बिजली आने से करंट की चपेट में आ गया और मौके पर उसकी मौत हो गई। जब देर रात तक घर नहीं लौटा तो परिजन उसे देखने के लिए खेत पर पहुंचे थे।
भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम नानाखेड़ी में रहने वाला हाकम सिंह पिता बहादुरसिंह गुरुवार शाम खेत पर जाने का बोलकर निकला था। नदी किनारे खेत पहुंचने के बाद वह बिजली नहीं होने पर पानी की मोटर के तारों को सुधारने का काम कर रहा था। उसी दौरान बिजली आ जाने पर उसे करंट लगा और मौके पर ही मौत हो गई। जब रात 10 बजे तक घर नहीं लौटा तो परिजन उसे देखने के लिए खेत पर पहुंचे जहां वह करंट के तारों में उलझा पड़ा था। ग्रामीणों की मदद से उसे उलझे तारों से बाहर निकाला गया और पुलिस को सूचना दी गई। आज सुबह हाकमसिंह का पोस्टमार्टम कराया गया है। बताया जा रहा है कि मृतक चार बच्चों का पिता था।