उज्जैन। आर के डेवलपर्स उज्जैन द्वारा लाए गए नए प्रोजेक्ट आर के निवास को उज्जैनवासियों ने खूब सराहा। प्रोजेक्ट लॉन्चिंग के मौके पर ग्राहकों द्वारा कन्फर्म बुकिंग पर रु 50000 का लाभ भी लिया जा रहा है।महिला दिवस 8 मार्च के उपलक्ष्य में शनिवार एवं रविवार को साइट विजिट करने वाली महिलाओं को फ्री मेहंदी लगवाई जाएगी। आरके डेवलपर्स के डायरेक्टर राकेश अग्रवाल ने बताया कि हमारा नया प्रोजेक्ट आरके निवास एस आर पेट्रोल पंप के सामने मक्सी रोड पर रहवासी कॉलोनी के बीच ही स्थित है। जहां पर प्लॉट मात्र 576000/- और मकान 933000/-की किफायती कीमत पर उपलब्ध है । इस प्रोजेक्ट की खास विशेषता यह है कि प्रोजेक्ट प्रवासी कॉलोनी के बीच में स्थित होने के साथ 500 मीटर पर स्कूल स्थित है इस प्रोजेक्ट के सभी प्लॉट एवं मकान पूर्व पश्चिम मुखी होने के साथ कॉलोनी अन्य सभी सुविधाओं से परिपूर्ण है।