मरीज और स्टाफ पानी के लिए हो रहा परेशान
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
विनोद मिल की चाल मार्ग पर नगर निगम द्वारा रोड चौड़ीकरण को लेकर 3 दिन पूर्व कुछ मकानों और निर्माण को जेसीबी की मदद से तोड़ा गया था। जिसमें कैंसर यूनिट और टीकाकरण यूनिट की केबल लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई। 3 दिन से दोनों यूनिट में पीने का पानी नहीं पहुंच पा रहा है।
पुराने संख्याराजे प्रसुति गृह के पास विनोद मिल सुदामा नगर की ओर जाने वाले मार्ग को 24 मीटर चौड़ा और 1 किलोमीटर लंबा करने की कार्य योजना को लेकर नगर निगम द्वारा वहां बने कुछ मकानों और निर्माण स्थल को तोड़ा गया था। जेसीबी से हुई तोडफ़ोड़ के दौरान समीप बने कोविड टीकाकरण सेंटर और कैंसर यूनिट की केबल लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई जिसके चलते दोनों यूनिट में होने वाली पीने के पानी की सप्लाई थम गई है। 3 दिनों से यहां स्टाफ और मरीजों के साथ टीकाकरण के लिए आने वाले लोगों को पीने के पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। मरीजों और स्टाफ को बाहर से पीने के लिए पानी खरीदना पड़ रहा है। अस्पताल प्रशासन के संज्ञान में मामला होने के बाद भी अब तक केबल लाइन का संधारण नहीं कराया गया है। कैंसर यूनिट में भर्ती मरीजों को सबसे अधिक परेशान होना पड़ रहा है।