तराना/माकड़ौन। माकड़ौन थाना अंतर्गत पाट चौकी पर आगर की तरफ से आने वाले दो वाहनों में 6 गाय के बछड़े भरकर लाए जा रहे थे। इनके साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में माकडौन पुलिस को सफलता मिली है। माकड़ौन थाना प्रभारी राघवेंद्र कुशवाह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आगर की तरफ से अवैध तरीके से गाय के बछड़ों को बूचडख़ाने में ले जाने के लिए ले जाया जा रहा है जिस पर पुलिस द्वारा सतत निगाह रखी जा रही थी। मुखबिर की सूचना व पुलिस की सतत निगरानी से दो वाहनों में अवैध तरीके से भरकर ले जाये जा रहे 6 बछड़ों को इनसे मुक्त करवाकर गौशाला भेजा गया है। वहीं पुलिस द्वारा आरोपीगणों पर धारा 4.6.9 गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम व 11घ पशु क्रुरता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपीगणों में कमलसिंह सोधिया 25 वर्ष घोसला थाना राघवी तथा श्यामसिंह सोधिया उम्र 28 वर्ष बोरखेड़ी थाना सुवासरा के कब्जे से 6 गोवंश को मुक्त किया गया है। उक्त कार्यवाही में टीआई कुशवाह के अलावा एएसआई एचएस मेवाड़ा , सैनिक विकास शर्मा, रमेश शर्मा, आत्माराम, धर्मेंद्र सिह आदि की सराहनीय भूमिका रही।