तराना/माकड़ौन। माकड़ोन पुलिस को मुखबिर की सूचना पर 6 पेटी देशी शराब तथा एक बगैर नंबर की बाईक जप्त करने में सफलता प्राप्त हुई है। साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। माकड़ौन थाना प्रभारी राघवेंद्र सिंह कुशवाहा ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि दुपाड़ा रोड की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति अवैध रूप से शराब लेकर माकड़ौन की तरफ आ रहे हैं। जब पुलिस मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर पहुंची तो अनखली पुलिया के पास दो व्यक्ति एक मोटरसाइकिल पर बीच में टाट का बोरा ले जाते दिखे। दोनों पुलिस को देखकर भागने लगे। जिनको फोर्स की मदद से पकड़ा आरोपी सीताराम पिता नारायण जाति गुर्जर व कैलाश पिता मांगीलाल गुर्जर दोनों निवासी अनखली थाना माकड़ौन को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 6 पेटी अवैध शराब कीमत 18000 व एक मोटरसाइकिल होंडा शाइन बगैर नंबर की जब्त की है। कार्यवाही में सब उपनिरीक्षक हिम्मत सिंह मेवाडा, माधव सिंह लोधी, प्रधान आरक्षक श्याम बहादुर, आरक्षक शरीफ, आरक्षक ललित व सैनिक जितेंद्र की सराहनीय भूमिका रही।