उज्जैन। महाशिवरात्रि पर्व के चौथे दिन बाबा महाकाल ने भक्तों को छबीना रूप में दर्शन दिए। नौ दिनों तक बाबा अलग-अलग स्वरूप में दर्शन दे रहे हैं। आज पांचवा दिन होने पर बाबा महाकाल होल्कर शृंगार में भक्तों को दर्शन देंगे।
बारह ज्योतिर्लिंगों में विश्वप्रसिद्ध बाबा महाकाल के दरबार में ही नौ दिवसीय महाशिवरात्रि उत्सव मनाया जाता है। प्रतिदिन बाबा को अलग-अलग स्वरूप में दूल्हा रूपी शृंगारित किया जाता है। नौ दिनों तक महाकाल मंदिर में एकादशनी रुद्रपाठ किया जा रहा है। पर्व के चलते प्रतिदिन बाबा के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ भी बढ़ती जा रही है। कोरोना काल के चलते भक्तों को नंदी हॉल से ही दर्शन कराए जा रहे हैं वहीं ऑनलाइन अनुमति पर ही भक्त मंदिर तक पहुंच रहे हैं। 11 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाएगा। वर्ष में एक बार दोपहर के समय होने वाली भस्मारती 12 मार्च को होगी। इस दिन बाबा को सवा मन फूलों का सेहरा बांधा जाएगा।