रतलाम से राज्य साइबर सेल गिरफ्तार कर लाई
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
युवती का रिश्ता तय होने का पता चलने के बाद दोस्त ने शादी तुड़वाने के लिए युवती की फर्जी फेसबुक आईडी बना दी और दोस्तों के साथ उसके कई रिश्तेदारों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने लगा युवती की शादी हो गई लेकिन दोस्त ने अपनी हरकतें जारी रखें शिकायत पर राज्य साइबर सेल की टीम ने रतलाम से युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है ।
राज्य सायबर सेल पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह ने बताया कि अक्टूबर 2020 में रतलाम की रहने वाली युवती कि 2 माह पूर्व उज्जैन के युवक के साथ विवाह हुआ था उसका रिश्ता तय होने के बाद से ही रतलाम में रहने वाला उसका युवक दोस्त युवती की शादी करवाने के लिए उसकी फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर परेशान करने लगा था युवक ने अपना नाम पता छुपाकर युवती की फेसबुक से उसके फोटो निकालें और फर्जी आईडी बनाने के बाद अपने दोस्तों और युवती के रिश्तेदारों को फ्रेंड रिक्वेस्ट और फोटो भेजने लगा अक्टूबर माह में युवती की शिकायत मिलने के बाद फर्जी आईडी की जांच तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर शुरू की गई जिसमें जानकारी सामने आने के बाद रतलाम काटूज नगर में रहने वाले प्रतीक पिता राजेन्द्र कुमार गेहलोत 24 वर्ष को हिरासत में लिया गया। जिससे पूछताछ में युवती की फेसबुक से उसके फोटो निकालकर फर्जी आईडी बनाने के बाद फोटो अपलोड करने की बात कबूल करते हुए बताया कि वह युवती की सगाई तुड़वाना चाहता था। उसकी युवती से दोस्ती थी, पूछताछ ने उसने बताया कि वह शोरुम पर ड्रायवरी का काम करता है। प्रतीक से फर्जी आईडी बनाने में प्रयुक्त किया गया मोबाइल और सीम कार्ड बरामद की गई है। उसके खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 66-सी में प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है।
इनकी रही भूमिका
तकनीकी साक्ष्यों की जांच कर आईडी बनाने वाले को गिरफ्तार करने में उपपुलिस अधीक्षक सृष्टि भार्गव, एसआई अमित परिहार, हिमांशु चौहान, गोपाल अजनार, आरक्षक कमलाकर उपाध्याय, कमल वरकडे , तृप्ति लोधी, रजनी निगवाल व आरक्षक चालक सुनिल पंवार की भूमिका रही।