उज्जैन। आव्हान अखाडे के महामंडलेश्वर अतुलेशानंद महाराज (आचार्य शेखर) ने सोमवार को पुलिस लाईन स्थित कोविड वैक्सीन सेंटर पहुंच कर पहला डोज लगवाया है। 28 दिन बाद उन्हें वैक्सीन का दूसरा डोज लगाया जाएगा। संत समाज में अब तक वैक्सीन लगावाने के लिए कोई भी संत कोविड सेंटर नहीं पहुंचा है महामंडलेश्वर पहले ऐसे संत है जिन्होने ने कोरोना से बचाव की वैक्सीन लगवाई है।