उज्जैन। बैंक से मकान पर लोन लेने के बाद मां बेटे ने मिलकर मकान दूसरे को बेच दिया और बैंक किश्त जमा नहीं की। मामला सामने आने के बाद बैंक कर्मी की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर मां बेटे की तलाश शुरू की है। चिमनगंज थाने के एसआई रविन्द्र कटारे ने बताया कि अतिरिक्त विश्व बैंक कालोनी में रहने वाली सजनबाई और उसके पुत्र संतोष राठौर ने कुछ साल पहले मकान की रजिस्ट्री बैंक में रखकर लोन लिया था। जिसकी किश्त जमा नहीं की और वर्ष 2018 में मकान का सौदा रेखा नामक महिला से कर दिया। बैंक में किश्त जमा नहीं होने पर बैंककर्मी वसूली के लिये पहुंचे तो मामला सामने आया। जिसकी शिकायत बैंककर्मी प्रधुम्यन पिता एडी कोचले निवासी घटकरपर मार्ग फ्रीगंज ने थाने पहुंचकर की। पुलिस ने जांच के बाद मां-बेटे के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज किया है।
दोनों मां-बेटे मकान बेचने के बाद गायब है। जिनकी तलाश शुरु की गई है।