उज्जैन। महाशिवरात्रि पर्व पर दर्शन के लिए विशेष दर्शन पास की बुकिंग कराने के लिए ऑनलाइन सुविधा भी जारी है। दर्शन के इच्छुक व्यक्ति श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति की वेबसाइट 222.द्वड्डद्धड्डद्मड्डद्यद्गह्यद्ध2ड्डह्म्.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग करवा सकते हैं। ढाई सौ रुपए ऑनलाइन पेमेंट करने पर उक्त बुकिंग कंफर्म हो जाएगी। बुकिंग में संबंधित व्यक्ति को अपना आईडी नंबर डालना होगा तथा उक्त आईडी दर्शन के समय साथ लेकर आना होगा। कलेक्टर आशीष सिंह ने साथ ही निर्देश दिए हैं कि ऑनलाइन नि:शुल्क बुकिंग दर्शन के लिए 5000 अतिरिक्त दर्शनार्थियों की बुकिंग की जाए जिससे दर्शनार्थियों को सुविधा हो सके।