Domain Registration ID: DF4C6B96B5C7D4F1AAEC93943AAFBAA6D-IN
News That Matters

हरियाणा के होटल में रखे गए सचिन पायलट के समर्थक विधायक

नई दिल्ली। राजस्थान कांग्रेस में जारी खींचतान को सुलझाने के लिए कांग्रेस आलाकमान ने भी कोशिशें तेज कर दी हैं। इधर,राजस्थान कांग्रेस के विधायक इंदर राज गुर्जर, पीआर मीणा, जीआर खटाना, और हरीश मीणा हरियाणा के मानेसर के एक होटल में ठहरे हैं । सचिन पायलट ने कार्यालय से जारी वीडियो में इन्हें उनका समर्थन बताया गया है। सोमवार को जब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने आवास पर विधायक दल की बैठक बुलाई तो इसमें पायलट व उनके करीबी माने जाने वाले विधायक ने हिस्सा नहीं लिया। पायलट के बागी तेवर से हरकत में आई कांग्रेस पार्टी ने स्थिति को संभालने के लिए दो वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला और अजय माकन को राजस्थान भेज दिया। बैठक में प्रस्ताव में कहा गया है कांग्रेस विधायक दल पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में आस्था व भरोसा व्यक्त करता है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
%d bloggers like this: