बाइक सवार 3 बदमाशों ने की वारदात
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
शादी कार्यक्रम से कैटरिंग का काम कर तड़के घर लौट रहे युवक को बाइक सवार तीन बदमाशों ने चाकू मारकर लूट लिया। घटनाक्रम के बाद युवक बेहोश हो गया। कुछ घंटे बाद लोगों ने युवक को देखा तो पुलिस को सूचना दी।
जीवाजीगंज टीआई मनीष मिश्रा ने बताया कि लूट का घटनाक्रम मंगलवार तड़के का है। अंडा गली सैफी होटल के ऊपर रहने वाला इस्तियाक पिता मोहम्मद इंसाफ खान कैटरिंग का काम करता है जो सोमवार शाम को हेलावाडी क्षेत्र में आयोजित शादी के कार्यक्रम में गया था। जहां से काम करने के बाद तड़के 4 बजे वापस घर लौट रहा था। उसी दौरान रास्ते में बलाई मोहल्ला कसाईवाड़ा के सामने बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने उससे पहले माचिस मांगी। इश्तियाक ने अपनी जेब से माचिस निकाली तो बदमाशों ने जेब में रखे पैसे देख लिए। 2 बदमाशों ने बाइक से उतर कर उसे घेर लिया और जांघ पर चाकू मारकर जेब में रखे 2300 के साथ आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज लूटकर भाग निकले। घटनाक्रम में चाकू लगने से युवक बेहोश हो गया था। जिसके चलते तत्काल घटनाक्रम सामने नहीं आ सका। सुबह होने पर कुछ लोगों ने युवक को देखा तो पुलिस को सूचना दी। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखें जिसमें तेज रफ्तार के साथ बाइक पर सवार बदमाश भागते हुए दिखाई दिए हैं। अंधेरा होने की वजह से बदमाशों के चेहरे स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहे हैं। पुलिस बदमाशों की पहचान के प्रयास कर उन्हें गिरफ्तार करने में लगी है।