माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
जूना सोमवारिया में मकान डिस्मेंटल सामान के गोदाम में बीती रात चोरी की वारदात हो गई। आज सुबह मामला सामने आने के बाद मामले की शिकायत पुलिस से की गई है। बताया जा रहा है कि गोदाम में डेढ़ वर्ष के दौरान तीसरी बार चोरी हुई है।
जीवाजीगंज थाना क्षेत्र के जूना सोमवारिया स्थित रिंगरोड पर मोहम्मद रफीक कुरैशी का गोदाम बना हुआ है जहां मकानों के डिस्मेंटल के बाद निकलने वाले सामानों को रखा जाता है। आज मोहम्मद रफीक के बेटे का निकाह है जिसके चलते रात में उनका भाई गोदाम बंद कर घर लौट आया था। आज सुबह आसपास के लोगों ने जानकारी दी कि गोदाम का पिछला हिस्सा टूटा हुआ है जिस पर परिजन मौके पर पहुंचे।
रात में चोर गोदाम में रखे खिड़की दरवाजे और अन्य सामान जिनकी कीमत 1 लाख रुपए के लगभग थी, चुराकर ले गए थे। मोहम्मद रफीक के अनुसार डेढ़ वर्ष के अंतराल में उनके यहां तीसरी बार चोरी की वारदात हुई है। अब तक करीब 5 लाख रुपए का सामान चोरी हो चुका है लेकिन पुलिस बदमाशों का पता नहीं लगा पाई है। उन्होंने कुछ संदेहियों के नाम भी पुलिस को बताए थे परंतु पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। मामले में जीवाजीगंज थाना पुलिस का कहना था कि बीती रात हुई चोरी के मामले में शिकायत दर्ज कर जांच की जा रही है।