माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
बीती रात मासूम के साथ गंदी हरकत का मामला सामने आया है। पड़ोसी युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। मासूम के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। मासूम का मेडिकल कराया गया है।
आगर रोड स्थित संजय नगर में रहने वाली 6 साल की मासूम रात 8 बजे के लगभग घर के बाहर खेलते समय अचानक लापता हो गई थी। परिजनों को जब वह दिखाई नहीं दी तो उसकी तलाश शुरू की गई। करीब एक घंटे तक परिजन आसपास के लोगों से पूछताछ करते रहे। क्षेत्र में मासूम के लापता होने पर सनसनी फैल गई। इस बीच अचानक जानकारी सामने आई कि मासूम को घर के समीप रहने वाला युवक पेप्सी दिलाने के बहाने बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था। परिजनों ने उक्त युवक के घर पर जाकर तलाश की तो मासूम मिल गई। जिसने पूछताछ में परिजनों को जो बताया वह हैरान करने वाला था। युवक ने उसके साथ गंदी हरकतें की थी। परिजनों ने मासूम की बात सुनकर तत्काल ही युवक को पकड़ लिया और मामले की सूचना पुलिस को दे दी। बताया जा रहा है कि युवक 26 वर्षीय है जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मासूम के परिजनों ने मामले में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मासूम का मेडिकल कराया है जिसके साथ गंदी हरकत होना सामने आई है। फिलहाल पुलिस संजय नामक युवक से पूछताछ कर रही है जो किराये से रहता है। उसका मूल निवास वीर सावरकर मार्ग पर है और वह हलवाई का काम करता है।