डोंगी पलटने से हुआ हादसा, 2 को बचाया गया
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
महाशिवरात्रि पर्व पर भोलेश्वर महादेव मंदिर समिति द्वारा आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल होने आए दो खिलाड़ी मामा-भांजे मैच खत्म होने के बाद चंबल नदी की सैर करने के लिए डोंगी में सवार हो गए। बीच नदी में डोंगी पलटने से दोनों की मौत हो गई।
इंगोरिया टीआई अशोक शर्मा ने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व गुरुवार को बडग़ांव भाटपचलाना से भोलेश्वर महादेव मंदिर पर आयोजित कबड्डी का मैच खेलने के लिए टीम आई थी। जिसमें मामा भांजे त्रिलोक पिता कालू नाथ योगी 20 वर्ष और विशाल पिता गोवर्धन नाथ 16 वर्ष शामिल थे। शाम को मैच खत्म होने के बाद टीम में शामिल दो साथियों के साथ मामा भांजे चावलेश्वर नदी दंगवाडा पहुंच गए जहां डोंगी में सवार होकर नदी की सैर करने लगे। बीच नदी में पहुंचने के बाद अचानक डोंगी पलट गई और चारों खिलाड़ी डूबने लगे। यह देख कुछ ग्रामीणों ने नदी में छलांग लगाई और दो युवकों को बचाकर बाहर निकाल लिया। मामा भांजे त्रिलोकनाथ और विशाल नाथ गहरे पानी में चले गए जिन्हें 1 घंटे की तलाश के बाद बाहर निकाला गया दोनों की मौत हो चुकी थी। रात 8 बजे दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए इंगोरिया अस्पताल पहुंचाए गए। आज सुबह दोनों का पोस्टमार्टम कराया गया है। बडग़ांवा में मामा भांजे की डूबने से हुई मौत की खबर पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया था। दोनों की शव यात्रा साथ निकाली गई।