माटी की महिमा न्यूज/उज्जैन। तराना-कानीपुरा मार्ग पर स्थित तिरुपति धाम कॉलोनी में दो दिवसीय श्री उत्तरामुखी हनुमान की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन हुआ। महोत्सव के प्रथम दिन हवन-पूजन के बाद हनुमानजी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हुई व प्रसादी वितरण हुआ। महोत्सव के दूसरे दिन सुबह श्री उत्तरामुखी हनुमान की महाआरती के बाद भंडारे का आयोजन हुआ। भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसादी ग्रहण की। समस्त कार्यक्रम में श्री उत्तरामुखी हनुमान मंदिर समिति का सहयोग रहा।