उज्जैन । महाकाल थाना पुलिस ने अपने क्षेत्र के गुण्डे-बदमाश और हिस्ट्रीशीटर की सूची बीट अनुसार थाने में सूचना बोर्ड लगाकर अंकित की है। जिसमें बेगमबाग क्षेत्र के 43 गुण्डे, 10 हिस्ट्रीशीटर के साथ 1 जिलाबदर बदमाश है। वहीं तोपखाना क्षेत्र में 23 गुण्डे, 11 हिस्ट्रीशीटर और 2 जिलाबदर बदमाश के साथ जयसिंहपुरा, पटनी बाजार, बडऩगर रोड क्षेत्र के गुण्डे बदमाशों की संख्या को अंकित किया है। थाना क्षेत्र में 114 गुण्डे, 32 हिस्ट्रीशीटर और 6 जिलाबदर बदमाश हैं। बोर्ड पर अंकित बदमाशों की संख्या से थाने के स्टॉफ को अवगत कराया गया है। इसी तरह की सूची चिमनगंज थाना पुलिस ने बीट अनुसार एक कॉपी में अंंकित की है जिसे बीट प्रभारियों को सौंपा गया है।