उज्जैन। संजयनगर में रहने वाली माला चौधरी तीन बच्चों की मां है और पति सुनील चौधरी से अलग रहती है। आज सुबह पति ने उसे घर पहुंचकर जमकर पीट दिया। घटनाक्रम के बाद महिला तीन बच्चों के साथ थाने पहुंची। चोट लगने पर पुलिस ने महिला को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान उसके तीन बच्चे थाने पर ही बैठे थे जिनकी देखभाल एसआई बबलेश कुमार द्वारा की जा रही थी। उन्होंने बच्चों को नाश्ता भी कराया।