माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
बीती देर शाम बसावड़ा पेट्रोल पंप के समीप बाइक सवार बदमाश ने महिला के गले से डेढ़ तोला वजनी सोने की चेन झपटने की वारदात को अंजाम दे दिया था। जिसके बाद पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालना शुरू किए हैं जिसमें संदिग्ध बाइक सवार नजर आया है।
माधवनगर थाना पुलिस ने बताया कि इंदौर की रहने वाली जिया पति पुखराज अपने भाई के घर संतराम सिंधी कॉलोनी आई थी और भाभी सरिता के साथ बाजार में खरीददारी करने पहुंची थी। रात 8.30 बजे के लगभग दोनों पैदल घर जा रही थी उसी दौरान बसावड़ा पेट्रोल पंप के समीप बदमाश ने जिया के गले से सोने की चेन झपट ली थी। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस ने घेराबंदी की लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया। रात से ही सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं जिसमें काले रंग की बाइक पर सवार संदिग्ध बदमाश दिखाई दिया है जिसकी पहचान के प्रयास पुलिस द्वारा किए जा रहे हैं।