माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
आज सुबह बेटे का शव मां ने पंखे से दुपट्टे के फंदे पर लटका पाया। उसने रात 3 बजे के लगभग व्हाट्सएप स्टेटस पर फंदे का फोटो और मैसेज लिख कर डाउनलोड किया था। पुलिस शव बरामद करने के बाद मामले की जांच कर रही है।

नागझिरी थाना क्षेत्र मालनवासा के पास राजीव गांधी नगर में रहने वाले मनीष पिता रामचंद्र डागर 29 वर्ष का शव उसकी मां आशा बाई ने सुबह कमरे में पंखे से दुपट्टे के फंदे पर लटका देखा और परिजनों को सूचना दी। फांसी लगाई जाने की खबर पुलिस को मिली तो जांच के लिए मौके पर पहुंची। इस दौरान सामने आया कि मृतक मनीष निजी अस्पताल में सफाई कर्मी का काम करता था।

उसने रात 2.55 पर व्हाट्सएप स्टेटस पर पंखे से दुपट्टे का फंदा बंधा होने का फोटो अपलोड कर लिखा था कि बाय दोस्तों मैं अपनी मर्जी से यह कर रहा हूं, परिवार या किसी अन्य की जवाबदारी नहीं है। पुलिस ने मोबाइल को जप्त कर लाश फंदे से उतारी और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाई। फिलहाल सामने नहीं आया है कि मनीष ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के बाद ही स्पष्ट कर पाएगी कि मनीष ने आत्महत्या क्यों की है। मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
युवक ने खाई सल्फास
आज सुबह ग्राम चिकली से कुलदीप पिता तोलाराम को परिजन उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां से हालत गंभीर होने पर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि कुलदीप ने सल्फास खाई है। हालत गंभीर होने पर उसके बयान दर्ज नहीं हो पाए। परिजन भी कुछ स्पष्ट बोलने की स्थिति में नहीं है।