माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
बीती रात एक बार फिर हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने मवेशियों से भरी गाड़ी को पकड़ा है जिसमें भरे मवेशियों को मुक्त करा कर गाड़ी के चालक को पुलिस के सुपुर्द किया गया है।
हिंदूवादी संगठन बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को जानकारी मिली थी कि एक वाहन में मवेशियों को भरकर काटने के लिए ले जाया जा रहा है। उन्होंने तत्काल ही वाहन की घेराबंदी की और हरिफाटक ब्रिज के समीप शिप्रा ढाबे के सामने वाहन को रोक लिया। जिसमें बेरहमी से 6 मवेशियों को भरकर ले जाया जा रहा था। वाहन छोटा हाथी के चालक को पकड़ा गया और नीलगंगा थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच चालक को हिरासत में लिया और वाहन थाने पर लेकर आई जिसमें भरे मवेशियों को मुक्त कराया गया और चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया गया। विदित हो कि 2 दिन पहले भी हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने इंदौर रोड स्थित निनोरा ग्राम से एक वाहन को पकड़ा था जिसमें 7 मवेशी भरे हुए थे। वाहन में सवार दो लोगों ने पूछताछ में बताया था कि वह मवेशियों को काटने के लिए मक्सी से इंदौर ले जा रहे थे। बीती रात नीलगंगा क्षेत्र में मवेशियों को मुक्त कराने वाले संगठन के कार्यकर्ताओं में अंकित चौबे, विशाल जैन, संजय नामदेव, रवि यादव, नीरज तिवारी, यगेंद्र गुप्ता शामिल थे।