विदेश से आए दूल्हे के भाइयोंं ने हेलिकॉप्टर से बरसाए 20 लाख
इस्लामाबाद। लगभग कंगाल हो चुके पाकिस्तान में एक एनआरआई ने हेलिकॉप्टर से नोटों की बारिश की है। सोशल मीडिया पर ये वाकया काफी वायरल हो रहा है। घटना पंजाब प्रांत में नारोवाल जिले के मंडी बहाउद्दीन इलाके की है, जहां एक शादी समारोह के दौरान फूल और नोटों की बारिश की गई। बताया गया है कि दूल्हे के भाई विदेश से शादी में शिरकत करने पाकिस्तान आए थे। उन्होंने हेलिकॉप्टर किराए पर लेकर बारातियों पर फूल और 20 लाख पाकिस्तानी रुपयों की बारिश की। फोटो में घर की छत और सड़कों पर लोग नोट बटोरते देखे गए। पाकिस्तान में इस तरह का ये पहला वाकया नहीं है। इससे पहले गुजरांवाला में एक उद्योगपति ने अपने बेटे की शादी में बारातियों पर डॉलर की बारिश करवाई थी।
एक करोड़ की मुझे भी जरुरत है।