माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
निकास चौराहा से तेलीवाड़ा की ओर जा रहे व्यक्ति की थैली गिर गई जिसमें केरोसिन विक्रय करने का लायसेंस और अन्य सामान रखा हुआ था। मामले में पुलिस ने शिकायती आवेदन लेकर जांच में लिया है।
निकास चौराहा पर रहने वाले बाबूलाल पिता चुन्नीलाल लश्करी फुटकर केरोसिन का विक्रय करते हैं। 13 मार्च को वह अपने घर से निकले थे। इस दौरान उनकी थैली रास्ते में कही गिर गई। थैली में केरोसिन विक्रय लायसेंस के साथ केरोसिन खरीदी के बिल, विक्रय रजिस्टर और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की पासबुक रखी हुई थी। उन्होंने पहले खुद ही थैली की तलाश करने का प्रयास किया। नहीं मिलने पर मामले की शिकायत कोतवाली थाने पहुंचकर की। पुलिस ने शिकायती आवेदन लेकर मामले की जांच शुरू की है। बाबूलाल लश्करी को आशंका है कि उनके दस्तावेजों का कोई दुरुपयोग न कर ले।