माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहे भावी फौजी आज सुबह जिला अस्पताल पहुंचे हैं जहां उनकी कोरोना जांच की जा रही है। गौरतलब है कि सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे जिले और आसपास के शहरों से आए युवा पिछले कई दिनों से ऐरिना ग्राउण्ड पर मेहनत कर खुद को तैयार करने में लगे हुए हैं। भर्ती से पहले आज जिला अस्पताल की फ्लू ओपीडी पहुंचकर उन्होंने कोरोना की जांच कराई है। युवाओं द्वारा पिछले कुछ दिनों से जिला अस्पताल पहुंचकर मेडिकल फिटनेस भी तैयार कराया जा रहा है। जल्द ही सेना के अधिकारियों द्वारा युवाओं का फिटनेस टेस्ट लिया जाएगा और उन्हें सिलेक्ट कर सेना की ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा।