माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
चाकू मारकर युवक के साथ लूट करने वाले और सूने मकान में लाखों की चोरी को अंजाम देने वाले 6 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया है।
जीवाजीगंज थाना क्षेत्र के कसाईवाड़ा में 10 मार्च को तड़के 4 बजे बाइक सवार तीन बदमाशों ने इश्तियाक खान निवासी अंडागली को चाकू मारकर 2300 रुपए लूट लिए थे। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज में दिखे बदमाशों की पहचान कर कसाईवाड़ा में ही रहने वाले जुनैद कुरैशी, मोहम्मद कैफ उर्फ गोलू कुरैशी और अरबाज को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से लूटी गई राशि में से 500 रुपए भी बरामद किए गए हैं। इसी प्रकार चिमनगंज थाना पुलिस ने 5 मार्च की रात विराट नगर के सूने मकान में हुई चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले क्षेत्र के ही कुख्यात बदमाश गणेश सिसौदिया, लखन उर्फ गोलू चोटी और इरफान उर्फ अप्पूड़ी को गिरफ्तार कर उनसे चोरी किए गए डेढ़ लाख रुपए कीमत के आभूषण बरामद किए हैं। वारदात के दौरान तीनों बदमाशों ने एक लाख से अधिक की नगदी भी चुराई थी जिसे मौज मस्ती और नए कपड़े खरीदने में खर्च कर दिया था। बुधवार दोपहर दोनों वारदातों का खुलासा करने के बाद पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से भैरवगढ़ जेल भेजा गया है। विदित हो कि विराटनगर में बदमाशों ने गमी वाले घर को सूना पाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।