उज्जैन। ऑनलाइन मंगाया मोबाइल खराब निकलने पर दोबारा शॉपिंग कंपनी को कॉल किया गया तो युवक के खाते से 16 हजार की राशि गायब हो गई। चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि सरस्वती नगर में रहने वाले सरोवर पिता कमल कुमार जाटवा ने 10 मार्च को ऑनलाइन मोबाइल मंगाया था जो खराब होना सामने आया। जिसे वापस करने के लिए उसने शॉपिंग एजेंसी के नंबर पर कॉल किया तो उसके खाते से 15 हजार 999 रुपए निकाले जाने का मैसेज प्राप्त हुआ। सरोवर की शिकायत पर मामले में धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया है।