माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
कोरोना की दूसरी लहर के बाद प्रशासन ने फिर से मैदान संभाल लिया है। धारा 144 के साथ मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस सबके बीच आगर रोड स्थित सामाजिक न्याय परिसर में मेगा ट्रेड फेयर में शाम ढलते ही भीड़ उमड़ती नजर आ रही है। शहर में कोरोना की बढ़ती दस्तक के पीछे कहीं मेगा ट्रेड फेयर का नाम तो नहीं छिपा है।
प्रदेश में कोरोना की दस्तक को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। शहर में लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या को देखते हुए रात्रि 10 बजे बाजार बंद करने के आदेश सामने आ चुके हैं। धारा 144 लगाई गई है। इस बीच आगर रोड पर किंग डिलक्स अम्यूजमेंट पार्क नाम से मेगा ट्रेड फेयर लगा हुआ है। जहां शाम ढलते ही लोगों की भीड़ उमड़ रही है। युवा वर्ग लापरवाही के साथ यहां प्रवेश कर रहे हैं। आयोजक द्वारा प्रवेश पर 10 रुपए शुल्क रखा गया है। जिसके साथ मास्क दिया जा रहा है। बावजूद यहां प्रवेश करने वाले बिना मास्क के ही घुम रहे हैं। यहां लगी खाद्य सामग्री की दुकानों के साथ झूलों पर कोरोना से बचाव के संसाधन नजर नहीं आ रहे हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है। न ही सेनेटाइजर का उपयोग होता दिखाई दे रहा है। अंदर पहुंचने पर भीड़ इस तरह से दिख रही है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होना तो नामुमकिन है। शहर में आम लोगों पर मास्क नहीं पहनने की कार्यवाही करते हुए जुर्माना वसूला जा रहा है और अस्थायी जेल भेजा जा रहा है। धार्मिक स्थलों में श्रद्धालुओं के प्रवेश को भी सीमित कर दिया गया है। बावजूद इसके मेगा ट्रेड फेयर पिछले एक महीने से भी अधिक समय से संचालित किया जा रहा है जहां अब तक प्रशासन की नजरें नहीं पहुंची हैं। जिस तरह से शहर में कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं कहीं ऐसा तो नहीं मेगा ट्रेड फेयर में उमड़ रही भीड़ इसकी वजह हो। प्रशासन को इस मामले में संज्ञान लेना होगा और कुछ समय के लिए उक्त आयोजन को स्थगित कराना होगा। यहां दुकानें संचालित करने वाले भी कोरोना की आड़ में जमकर मुनाफा कमाने में लगे हुए हैं। उनके द्वारा दुकानों पर खुले रूप से खाद्य सामग्री बेची जा रही है। बाहर परिसर में सायकल स्टेण्ड संचालित करने वाले भी बिना मास्क दोपहिया वाहन के 10 रुपए और चार पहिया वाहन के 20 रुपए वसूल रहे हैं। मेले में कई बच्चे गुब्बारों के साथ खिलौने इत्यादि बिना मास्क पहने बेचने का काम कर रहे हैं।