माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
बाल संरक्षण गृह में बंद अपराधों और वारदातों में शामिल नाबालिगों के बीच विवाद का मामला न्यायाधीश के आदेश के बाद पुलिस ने दर्ज किया है। आज पीडि़त और आरोपी पक्ष के बयान दर्ज करने पुलिस मालनवासा पहुंचेगी।
नागझिरी थाने के प्रधान आरक्षक कमलेश पाल ने बताया कि 13 मार्च को मालनवासा स्थित बाल संप्रेक्षण गृह में टी टाइम के दौरान दो नाबालिगों के बीच विवाद की स्थिति बन गई थी। एक ने गर्म चाय दूसरे पर फेंक दी, और गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगा। यह देख बीच बचाव के लिए तीसरा नाबालिग आया तो चाय फेकने वाले नाबालिग ने कप फोड़ कर उस पर भी हमला कर दिया जिसके चलते उंगली कट गई। संप्रेक्षण गृह के अधीक्षक को मामले की जानकारी लगी तो वह मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू की इस दौरान सामने आया कि चाय देखने वाले नाबालिग के पास ब्लड और लोहे का एंगल भी है। मामला गंभीर होने पर अधीक्षक ने मामले से बाल न्यायालय को अवगत कराया जहां से न्यायाधीश के आदेश पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया। प्रधान आरक्षक के अनुसार आज पुलिस बाल संप्रेक्षण गृह पहुंचकर पीडि़त और हमला करने वाले नाबालिगों के बयान दर्ज करेगी।