माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन। सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों का तीन दिनों से हंगामा जारी है। आज सुबह सैकड़ों अभ्यर्थियों ने चरक भवन के सामने चक्काजाम कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच अभ्यर्थियों को समझाइश दी और जाम खत्म कराया।
पिछले कुछ दिनों से शहर में कई जिलों से सेना में भर्ती होने के लिए युवाओं का आना जारी था। उनके द्वारा एरिना ग्राउण्ड से लेकर दशहरा मैदान तक भर्ती प्रक्रिया की तैयारी की जा रही थी। भर्ती परीक्षा का समय करीब आ चुका है जिसके चलते सेना में भर्ती होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा से पहले कोरोना टेस्ट कराना जरूरी बताया गया है। तीन दिनों से कोरोना की जांच के लिए अभ्यर्थी शासकीय अस्पताल पहुंच रहे हैं जहां हंगामे की स्थिति बन रही है। आज सुबह भी कोरोना की जांच नहीं होने पर अभ्यर्थियों ने चरक भवन के सामने चक्काजाम कर दिया था। शनिवार को माधवनगर अस्पताल में हंगामे की स्थिति बनी थी वहीं शुक्रवार दोपहर जिला अस्पताल के बोहरा वार्ड के सामने जांच नहीं होने और रुपए लेने का आरोप अभ्यर्थियों ने लगाया था। मामला शांत करने के लिए तराना विधायक महेश परमार पहुंचे थे और सिविल सर्जन से चर्चा कर व्यवस्था की बात कही थी।