फ्रीगंज में भी युवक कर रहा था धोखाधड़ी का प्रयास
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
नकली आभूषणों को असली बता कर धोखाधड़ी करने के दो मामले शनिवार को सामने आए हैं । माधव नगर और खाराकुआ पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है जिसमें एक महिला शामिल है।
खाराकुआ थाना क्षेत्र के लखेरवाड़ी में शिव शक्ति ज्वेलर्स पर एक महिला और पुरुष पहुंचे थे। जिन्होंने सोने की चूड़ी और बाली असली बताकर बेचने का प्रयास किया। ज्वेलर्स अजीत पिता सुभाष सोनी को दोनों पर शंका हो गई और मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि पॉलिश करी चूड़ी बाली सोनेे की बताई जा रही थी।
कहा यह भी जा पूर्व में भी दोनों इस प्रकार की धोखाधड़ी कर चुके थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों से पूछताछ शुरू की है। इसी तरह का दूसरा मामला शनिवार को माधव नगर थाना क्षेत्र में सामने आया। टॉवर चौक अम्बेडकर प्रतिमा के पास एक युवक ब्रेसलेट और चैन कम कीमत में गिरवी रखने और बेचने की कोशिश करते पकड़ा गया है । उसके पास से 17 ग्राम वजन के आभूषण बरामद किये गये है। जो सोने के आभूषण जैसे दिखाई दे रहे है। थाने लाकर पूछताछ करने पर सामने आया शातिर लखन पिता बाबूगिरी निवासी बरखेड़ा थाना घट्टिया हाल मुकाम प्रतापनगर पंवासा है। पूछताछ में सामने आया कि आभूषण उसे अहमदाबाद में रहने वाले प्रेम नाम के व्यक्ति ने दिये थे। पूर्व में वह यही आभूषण रखकर बैंक से गोल्ड लोन ले चुका है। पुलिस धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच कर रही है। जानकारी सामने आई है कि शातिर बदमाश 60 हजार की चेन 40 हजार और 35 हजार का बे्रसलेट 20 हजार में गिरवी रखने या बेचने के लिये निकला था।