उज्जैन। आज दोपहर 12 बजे के लगभग आगर रोड पर ग्राम घटिया घोसला के बीच आमने सामने दो कारों में भिड़ंत हो गई। जिसमें एक की मौत हुई है चार घायल है। बताया जा रहा है दोनों कार काफी तेज रफ्तार में थी। आमने सामने भिड़ंत होने से दोनों का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। एक कार में सवार राजेंद्र सिंह 35 वर्ष निवासी महिदपुर की दुर्घटना के चलते मौत हो गई है वही रुकमा बाई घायल है दोनों को 108 एंबुलेंस जिला अस्पताल लेकर पहुंची थी। दूसरी कार में सवार तीन अन्य लोग भी घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया है।