उज्जैन। रात 12.30 बजे युवक ने फांसी लगा ली। परिजन उसे फंदे से उतारकर जिला अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। आज सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया है।
महाकाल थाने के एसआई गोपाल सिंह राठौर ने बताया कि बेगम बाग कॉलोनी में रहने वाले जुबेर पिता अनवर खान 25 वर्ष ने देर रात घर में फांसी लगा ली थी। परिजन उसे फंदे से उतारकर जिला अस्पताल ले गए थे। जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची तो सामने आया कि जुबेर ने कंप्यूटर की केबल का फंदा बनाकर फांसी लगाई है। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मामले में मर्ग काम करने के बाद आज सुबह पोस्टमार्टम कराया है। इस दौरान परिजनों ने जुबेर द्वारा उठाए गए आत्मघाती कदम के पीछे रही किसी भी वजह से इनकार किया है। परिजनों का कहना था कि जुबेर अविवाहित था और ऑटो डील का काम करता था।
इस बीच यह जानकारी सामने आई कि जुबेर का पिता से विवाद हुआ था लेकिन परिजनों ने इस बात से भी इंकार कर दिया था। फिलहाल मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया गया है। जांच के बाद ही आत्महत्या किए जाने का कारण सामने आ पाएगा।