पुलिस ने न्यायालय में पेश कर 25 मार्च तक प्रोटेक्शन वारंट पर लिया
माटी की महिमा न्यूज /तराना
माकडौन थाना क्षेत्र में विगत दिनों लूट करने वाले बदमाश को माकड़ौन पुलिस आगर से लाई व तराना कोर्ट में पेश कर उनका रिमांड मांगा। जिस पर कोर्ट द्वारा 25 मार्च तक प्रोटेक्शन वारंट पर थाना माकड़ौन को दिया है।
थाना प्रभारी राघवेंद्र कुशवाह ने बताया कि विगत 19 जनवरी को संतोष पिता दिनेश जाट निवासी जयसिंह पुरा उज्जैन के साथ माकड़ौन थाना क्षेत्र में लूट की वारदात हुई थी। संतोष ने पुलिस को बताया था कि वह घोसला हाट में अपनी भैंस बेचने आया था जहां पर उसने अपनी भैंस करीब रूपये 52000 में बेची थी। बदमाश ने उसे शराब पिलाई और बातों में उलझा कर माकडौन ला रहा था। जिसे माकडौन थाना क्षेत्र के ग्राम कढ़ाई में सुनसान जगह पर चाकू से वार कर घायल कर रुपये लूट कर फरार हो गया था। इसी प्रकार की वारदात 14 मार्च को आगर थाने में हुई थी जिसमें माकडौन थाने के ग्राम तेजला खेड़ी निवासी युवक से आरोपी विरेंद्र पिता परबत मालवीय निवासी कबीरखेडा थाना आगर मालवा द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया था। जिसे आगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। माकडौन पुलिस द्वारा शंका के आधार पर उक्त युवक को आगर जेल से लाकर तराना कोर्ट में पेश कर पुलिस अभिरक्षा की मांग की थी जिस पर कोर्ट द्वारा माकडौन पुलिस को 25 मार्च तक प्रोटेक्शन वारंट पर लेकर आई है। जिसने घटना कबूल कर ली है। उससे वारदात में उपयोग की गई मोटरसाइकिल व रुपयों के संबंध में पूछताछ की जा रही है व आरोपी से चाकू बरामद कर लिया गया है।