माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
आज सुबह देवास रोड नागझिरी क्षेत्र में मैजिक और ऑटो की लंबी कतार लग गई। जिसमें निजी वाहन भी शामिल थे। सीएनजी पंप संचालक ने गैस भरने से इंकार कर दिया था।
देवास रोड पर सीएनजी अवंतिका गैस पंप बना हुआ है। जहां शहर में चल रही मैजिक और ऑटो के साथ सीएनजी से चलने वाले वाहनों में गैस भरी जाती है। आज सुबह जब मैजिक और ऑटो चालक गैस भरवाने के लिए पंप पर पहुंचे तो पंप संचालक ने गैस भरने से इनकार कर दिया। हवाला दिया जा रहा था कि 3 वर्षों में मैजिक और ऑटो के टैंक साफ किए जाते हैं उसके बाद ही गैस भरी जाती है। मैजिक और ऑटो चालकों ने अब तक अपने वाहनों के टैंक साफ नहीं कराए हैं जिसके चलते गैस नहीं भरी जाएगी। इस बीच निजी वाहनों की भी कतार लग गई थी और वह मैजिक ऑटो के बीच में फंसे होने की वजह से परेशानी उठा रहे थे। मैजिक ऑटो चालकों द्वारा कहा जा रहा था कि उनके टैंक साफ है और वाहन चलाने में कोई परेशानी नहीं हो रही है बावजूद इसके गैस नहीं भरी जा रही है। करीब डेढ़ से 2 किलोमीटर की लंबी कतार मार्ग पर दिखाई दे रही थी। दोपहर बाद कुछ मैजिक और ऑटो में गैस भरने का काम शुरू कर दिया गया था।