माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन। पत्नी के साथ आए दिन मारपीट करने वाले पति को आज सुबह पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। उसने सुबह भी पत्नी के साथ मारपीट की थी। पत्नी ने थाने पहुंचकर पति की शिकायत की थी।
महाकाल वाणिज्य क्षेत्र में रहने वाले शिवकुमार ने वर्ष 2004 में गीता से प्रेम विवाह किया था। शिवकुमार तराना के समीप इटावा स्थित एसबीआई बैंक में काम करता है। प्रेम विवाह के कुछ माह बाद उसने पत्नी गीता के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया था। आज सुबह उसने पत्नी के साथ मारपीट की तो पत्नी ने थाने पहुंचकर शिकायत कर दी। पूर्व भी पत्नी शिकायत लेकर थाने पहुंची थी लेकिन पति मारपीट के बाद बैंक चला जाता था और पुलिस के बुलाने पर नहीं आता था। आज पुलिस ने उसे सख्त हिदायत देकर थाने बुला लिया और हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। पत्नी गीता का आरोप था कि उसके पति के अन्य महिलाओं से संबंध है जिसके चलते आए दिन मारपीट करता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है मामला पारिवारिक है अगर नहीं सुलझा तो पत्नी की शिकायत पर पति के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जाएगा।