उज्जैन। दोपहिया वाहन चोरी की वारदातें लगातार सामने आ रही हैं। बुधवार को माधवनगर थाना पुलिस द्वारा सेठीनगर के समीप इंद्रपुरी में रहने वाले शंकर पिता मांगीलाल अहिरवार की एक्टिवा क्रमांक एमपी-13-इक्यू-3573 चोरी होने का मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि बदमाश शंकर अहिरवार की एक्टिवा घर के बाहर से ही चुराकर ले गए हैं।