Domain Registration ID: DF4C6B96B5C7D4F1AAEC93943AAFBAA6D-IN
News That Matters

महेश भट्ट पर यूजर्स ने निकाली भड़ास

बॉलिवुड ऐक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद तमाम तरह की चर्चाओं के बीच महेश भट्ट फिर एक ट्वीट पर लोगों के निशाने पर आ गए। इस दौरान कई यूजर्स ने उनके लिए आपत्‍तिजनक शब्‍दों का इस्‍तेमाल किया। दरअसल, महेश भट्ट ने अमेरिकन वकील, नेता और डिप्‍लोमैट अडलाइ ईविंग स्टीवेंसन का एक कोट ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया। इसमें लिखा है, ‘आजाद समाज की मेरी परिभाषा ऐसा समाज है जहां मशहूर न होना सुरक्षित हो।’ जैसे ही महेश भट्ट ने यह ट्वीट किया, लोग अपमानजनक कॉमेंट्स करने लगे। इसके पूर्व सुशांत सिंह राजपूत की रिया चक्रवर्ती के साथ अफेयर की खबरें थीं। चर्चा तो यहां तक है कि दोनों इस साल शादी भी करने जा रहे थे, लेकिन बताया जा रहा है कि रिया को इंडस्‍ट्री में लॉन्‍च करने वाले महेश भट्ट ने उन्‍हें सुशांत से दूर रहने की सलाह दी थी। यही नहीं, महेश ने पहले ही सुशांत के साथ कुछ अनहोनी की आशंका जताई थी। इस मामले पर हाल ही में कंगना रनौत ने भट्ट कैंप पर निशाना साधते हुए पूछा था कि सुशांत और रिया के रिश्‍ते के बीच महेश भट्ट क्‍या कर रहे थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
%d bloggers like this: