उज्जैन। भैरवगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम गनावा में गुरुवार को नाले पर बनी पुलिया से गुजरते समय ट्रेक्टर का संतुलन बिगड़ गया और पलटी खाने के बाद नीचे गिर गया। ट्रेक्टर चला रहा युवक दूसरी ओर कूद गया था। ट्रेक्टर पर गांव में रहने वाला पंकज पिता राजेश शर्मा 15 वर्ष सवार था। जो ट्रेक्टर के साथ नीचे जा गिरा। जिसकी दबने से मौत हो गई गई। दुर्घटना की जानकारी लगते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और ग्रामीणों की मदद से नीचे दबे बालक को बाहर निकालकर जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार मृतक बालक परिवार का एकलौता पुत्र था। जिसके चलते परिवार और गांव में मातम छा गया। बताया जा रहा है कि गांव का युवक ट्रेक्टर लेकर खेत से घर लौट रहा था। रास्ते में बालक उसके साथ ट्रेक्टर पर सवार हो गया था। फिलहाल मर्ग कायम मामला जांच में लिया गया है।