माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
सीहोर की महिला को नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने के मामले में शामिल किन्नर और उसके चचेरे भाई की पुलिस को तलाश है। किन्नर मकान खाली कर भाग गया है चचेरा भाई भी गायब है दोनों की तलाश पुलिस की एक टीम कर रही है।
नीलगंगा टीआई रविंद्र यादव ने बताया कि सीहोर की रहने वाली महिला 7 फरवरी को अपनी 3 वर्षीय बेटी के साथ मक्सी रोड स्थित मौसी के घर बस में सवार होकर आ रही थी। नानाखेड़ा बस स्टैंड से उसका परिचित किन्नर अपने साथ लोहार पट्टी स्थित घर ले गया था जहां उसने महिला को नशीला पदार्थ खिलाकर अपने चचेरे भाई से दुष्कर्म कराया और वीडियो बना लिया। एक माह तक महिला को डरा धमका कर रखा और शादी का झांसा देते रहे। दोनों के चुंगल से छूटकर महिला अपने घर पहुंची और घटनाक्रम बताया। परिजनों ने बुधवार को उज्जैन पहुंच कर मामले में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद किन्नर की तलाश में पुलिस लोहार पट्टी पहुंची जहां सामने आया कि वह एक विधवा महिला के मकान में किराए से रहता था कुछ दिन पहले मकान खाली कर चला गया है। पुलिस उसके चचेरे भाई अखिलेश की तलाश में ग्राम गोयला खुर्द पहुंची लेकिन अखिलेश भी फरार हो चुका था। थाना प्रभारी के अनुसार दोनों की तलाश में एक टीम लगी है। दोनों को गिरफ्तार कर बनाया गया वीडियो जप्त किया जाएगा।