बजरंग नगर में रहने वाली 17 वर्षीय बालिका के साथ भी नवंबर माह में दुष्कर्म होना सामने आया है। बालिका घर के सामने रहने वाली महिला के घर उसका परिचित युवक निवासी गांधीनगर आता था जिससे बालिका की पहचान हो गई थी। नवंबर में कोचिंग जाते समय उक्त युवक बालिका को अपने साथ नागझिरी ले गया था जहां उसके साथ डरा धमका कर दुष्कर्म किया था। उसके बाद लगातार वह वीडियो बनाने की धमकी देकर गलत काम करता रहा। मामला चिमनगंज थाने पहुंचा है पुलिस जांच कर रही है।