उज्जैन। बीती रात 12 बजे के लगभग लॉकडाउन लागू होने के बाद पुलिस मक्सी रोड किशनपुरा पहुंची थी। इस दौरान दिलीप ललावत की मैजिक घर के बाहर खड़ी हुई थी जिसके आसपास कुछ युवक खड़े हुए थे। पुलिस ने उन्हें लाठियां फटकारकर भगाया और मैजिक युवकों की समझकर उसका कांच डंडा मारकर फोड़ दिया। आवाज सुनकर घर की गैलरी में आए दिलीप ललावत ने मैजिक फोडऩे की वजह पूछी तो पुलिसकर्मियों ने अभद्रता की। दिलीप का कहना था कि पुलिसकर्मी नशे में थे जिनकी शिकायत सीएम हेल्प लाइन पर की गई है।