शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस कराएगी अंतिम संस्कार
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
बीती रात रेलवे ट्रैक से महिला की लाश बरामद की गई है। जिसकी आज सुबह तक पहचान नहीं हो पाई थी। पुलिस पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कराएगी। महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि लालपुल से आगे शिप्रा ब्रिज के समीप रेलवे ट्रैक के किनारे से देर रात एक महिला का शव बरामद किया गया है जिसकी उम्र 30 के लगभग प्रतीत हो रही है। हालात से मिला भिक्षावृत्ति करने वाली होना सामने आ रही है। संभवत रात में ट्रेन या मालगाड़ी से टकराने के बाद उसकी मौत हुई है। मामले में मर्ग कायम कर पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस द्वारा अंतिम संस्कार कराया जाएगा।