मानसिक रूप से था कमजोर 2 दिन से था लापता
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
आज सुबह दो तलाब से एक युवक का शव बरामद किया गया है। मृतक युवक 2 दिनों से लापता था। रात में ही उसकी गुमशुदगी परिजनों ने नीलगंगा थाने पहुंचकर दर्ज कराई थी।
नीलगंगा थाने के एसआई अल्पेश डांगी ने बताया कि सुबह कुछ लोगों ने 2 तालाब में एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को दी थी। 2 तालाब पहुंची पुलिस ने लाश को बाहर निकलवाया। इस बीच सार्थक नगर में रहने वाले रवि जाधव ने मौके पर पहुंचकर तालाब से मिली लाश की पहचान अपने साले उदित पिता कृष्ण राव पाटिल 33 वर्ष के रूप में की। रवि ने रात में ही थाने पहुंचकर उदित के 2 दिनों से लापता होने की गुमशुदगी दर्ज कराते हुए उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं होना बताया था।
मृतक की पहचान होने पर पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर साहू जिला अस्पताल पहुंचाया और पोस्टमार्टम कराया है। एस आई के अनुसार मृतक के जीजा रवि ने बताया कि उदित का उपचार इंदौर में चल रहा था। उसे मानसिक रोगी चिकित्सालय में भी भर्ती कराया था जहां से वह आ गया था। कुछ दिन पहले भी उदित ने तालाब में कूदने के लिए घर से दौड़ लगाई थी जिसे पकड़ कर घर लाया गया था और समझाया था। लेकिन दो दिन पहले वह अचानक लापता हो गया था।