उज्जैन। शहरवासी कोरोना के संक्रमण से तो जूझ ही रहे हैं वहीं बढ़ती मच्छरों की भरमार के कारण भी परेशान हो रहे हैं। इन दिनों मौसम बदलने के कारण शहरभर में मच्छरों की संख्या बढ़ गई है। अस्पताल में कोरोना के साथ-साथ मलेरिया से पीडि़त मरीज भी पहुंच रहे हैं। नगर निगम व मलेरिया विभाग का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। नगर निगम भी कॉलोनियों में फॉगिंग मशीन नहीं घुमा रहा है जिससे कॉलोनियों के रहवासी परेशान नजर आ रहे हैं। नालियों की साफ-सफाई भी नियमित नहीं होने के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है। नगर निगम अधिकारियों की नींद नहीं खुल रही है। जिससे शहर में मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है। मलेरिया बुखार से पीडि़त मरीज जिला चिकित्सालय में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में आ रहे हैं। नगर निगम को जनहित में शहरवासियों की सुरक्षा को देखते हुए प्रत्येक वार्ड स्तर पर फॉगिंग मशीन से धुआं करवाया जाए वहीं नालियों के आसपास कीटनाशक का छिड़काव कराया जाए।